Advertisement
शहीद के सपनों को पूरा करना हमारा कर्तव्य : सुखदेव भगत
श्रद्धांजलि.शहीद एसपी अजय कुमार सिंह का शहादत दिवस मना लोहरदगा : शहीद एसपी अजय कुमार सिंह का शहादत दिवस मंगलवार को अजय उद्यान में मनाया गया. अजय उद्यान में स्थापित उनकी प्रतिमा पर लोगों ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया. पुलिस के जवानों ने शहीद एसपी को सलामी दी. मौके पर आयोजित समारोह में […]
श्रद्धांजलि.शहीद एसपी अजय कुमार सिंह का शहादत दिवस मना
लोहरदगा : शहीद एसपी अजय कुमार सिंह का शहादत दिवस मंगलवार को अजय उद्यान में मनाया गया. अजय उद्यान में स्थापित उनकी प्रतिमा पर लोगों ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया. पुलिस के जवानों ने शहीद एसपी को सलामी दी. मौके पर आयोजित समारोह में विधायक सुखदेव भगत ने कहा कि शहीद एसपी अजय कुमार सिंह नेतरहाट विद्यालय में उनके जूनियर थे.
जब उनकी पोस्टिंग लोहरदगा एसपी के पद पर हुई, तो उन्होंने कहा था कि मैं जब भी इस रास्ते से गुजरता था, तो लोहरदगा मुझे बहुत अच्छा लगता था. मुझे यह पता नहीं था कि कभी मैं लोहरदगा का एसपी बनूंगा. लेकिन दुर्भाग्य से यही लोहरदगा उनकी अंतिम कर्मभूमि रही. विधायक ने कहा कि अजय कुमार सिंह ने इस क्षेत्र में अमन-शांति के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी. शहीद कभी मरते नहीं हैं, वे अमर होते हैं. उनके अधूरे सपनों को पूरा करना हम सभी का कर्तव्य है.
मौके पर डीसी डाॅ भुवनेश प्रताप सिंह ने कहा कि शहीद एसपी अजय कुमार सिंह ने जो वीरता की मिशाल कायम की है, वह अतुलनीय है. पेशरार इलाके में उनकी शहादत हुई और उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी कि हमलोग पेशरार इलाके को विकसित करें. पेशरार प्रखंड को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है.
एसपी कार्तिक एस ने कहा कि अजय कुमार सिंह ने लोहरदगा की शांति एवं अमन की खातिर अपने प्राणों की आहूति दी. उनके सपनों को पूरा मिल कर पूरा करने की जरूरत है. उन्होंने समाज से एकजुट होकर नक्सलियों का विरोध करने का आह्वान किया. संचालन शहीद अजय कुमार सिंह ट्रस्ट के हनुमान प्रसाद राजगड़िया ने किया, जबकि अतिथियों का स्वागत चंद्रशेखर प्रसाद ने किया.
मॉनसून पेशरार नामक फोटो प्रदर्शनी लगायी : लोहरदगा़ शहीद एसपी अजय कुमार सिंह के शहादत दिवस के मौके पर अजय उद्यान में मॉनसून पेशरार के नाम पर फोटो प्रदर्शनी लगायी गयी. इसका उदघाटन विधायक सुखदेव भगत ने किया. इस फोटो प्रदर्शनी में पेशरार प्रखंड की हसीन वादियों को प्रदर्शित किया गया है. पेशरार प्रखंड की प्राकृतिक छटा देखते ही बनती है. कलकल करते झरने, सुंदर पहाड़, हरे-भरे जंगल लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. मनोरम दृश्यों से भरपूर पेशरार प्रखंड को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की है. मौके पर डीसी डॉ भुवनेश प्रताप सिंह, एसपी कार्तिक एस सहित अन्य मौजूद थे.
सर्वधर्म प्रार्थना सभा : शहीद अजय कुमार सिंह के 16वें शहादत दिवस के मौके पर जिले वासियों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया. सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें गीता का पाठ गोपाल पांडेय एवं शरत चंद्र आर्य द्वारा किया गया. कुरान का पाठ अब्दुल वहाब एवं जियाउल हक अशरफी द्वारा किया गया. मॉनसून पेशरार नामक फोटो गैलरी का उदघाटन किया गया.
समारोह में आये लोग : मौके पर विधायक सुखदेव भगत, डीसी डॉ भुवनेश प्रताप सिंह, एसपी कार्तिक एस, सीआरपीएफ कमांडेंट राजमुकुट केरकेट्टा, डीएफओ एस आर नटेश, डीडीसी दानियल कंडुलना, एसडीओ राज महेश्वरम, डीएसपी आशीष कुमार महली, एसडीपीओ अरविंद वर्मा, पुलिस इंस्पेक्टर जेपीएन चौधरी, शैलेश कुमार, डीटीओ राजीव कुमार, जिप अध्यक्ष सुनैना कुमारी, हनुमान प्रसाद राजगड़िया, चंद्रशेखर प्रसाद, राजमोहन राम, आलोक साहू, निशिथ जायसवाल, सीताराम शर्मा, श्रीचंद प्रजापति, त्रिवेणी दास, मन्नान खान, ब्रजबिहारी प्रसाद, अजय मित्तल, अशोक खत्री, बालकिशोर शाहदेव, अभय सिंह, हरिहर प्रजापति, प्रमोद प्रसाद, शमीमा खातून, किनेश महतो, राजमित्तल, सचिन मित्तल, बलबीर देव, डॉ गणेश प्रसाद, डॉ शंभुनाथ चौधरी, अजय प्रसाद, स्नेह कुमार, कलावती देवी, जियाउल अशफी, राजकुमार वर्मा, नयन पटेल व संजय आिद मौजूद थे.
कुड़ू. शहीद एसपी अजय कुमार सिंह की याद मे मंगलवार को कुड़ू थाना परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद साहू ने कहा कि एसपी अजय कुमार ने अपने प्राणों की आहूति देकर जवानों की जान बचायी थी. उनका बलिदान बेकार नहीं जायेगा. मौके पर शहीद एसपी के चित्र पर फूल माला चढ़ाये गये. इस अवसर पर शिवकुमार ठाकुर, शमीम खान, अशोक कुमार राम, एस उरांव, महेंद्र झा व विनोद राम सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement