लोहरदगा : शहीद एसपी अजय कुमार सिंह के शहादत दिवस के मौके पर पेशरार इलाके में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर बगड़ू थाना क्षेत्र के पेशरार ओपी का उदघाटन अभियान एसपी विवेक ओझा, सीआरपीएफ के कंपनी कमांडेंट सुशील जोशी एवं बगडू थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय ने किया.
मौके पर पेशरार ओपी से शहीद स्थल तक लोग पैदल गये और वहां कैंडल जलाया. इसमें पुलिस प्रशासन व अजजा आवासीय विद्यालय पेशरार के बच्चे शामिल हुए. ज्ञात हो कि चार अक्तूबर 2000 को लोहरदगा जिला के पुलिस कप्तान अजय कुमार सिंह उग्रवादियों से लोहा लेते शहीद हो गये थे. पेशरार प्रखंड में शांति बहाली एवं अमन-चैन के उद्देश्य से एसपी अजय कुमार सिंह उस इलाके में गये थे. पेशरार ओपी में शहीद अजय कुमार सिंह की प्रतिमा की स्थापना की गयी है. मौके पर वृद्धों में कंबल व बच्चों के बीच स्कूल बैग का वितरण किया गया.