लोहरदगा : रविदास विकास मंच के तत्वावधान में जोरी गांव में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता को तीन समूहों में बांटा गया. जिसमें वर्ग एक से दो, तीन से पांच तथा वर्ग छह से आठ के बच्चों को शामिल किया गया. प्रतियोगिता में एक से दो वर्गो में
प्रथम स्थान निखिल कुमार, द्वितीय रौशन राम तथा तृतीय संजना कुमारी रहीं.
वर्ग तीन से पांच में प्रथम सालिनी कुमारी दास, द्वितीय कंचन कुमारी तथा तृतीय जबसेनी कुमारी रही. वर्ग छह से आठ में प्रथम कृतज्ञ कुमार रवि, द्वितीय राहुल राम तथा तृतीय रंजित राम ने प्राप्त किया. प्रतियोगिता के मौके पर रविदास विकास मंच के अध्यक्ष चुनीराम, विनोद राम, अनिल राम, रामचरण राम मौजूद थे. मौके पर चुनीराम ने कहा कि हमारा समाज अत्यंत पिछड़ा हुआ है.
समाज को सामने लाने के लिए सबों को शिक्षित एवं संगठित होना होगा. इसके लिए समाज को संघर्ष करने की आवश्यकता है. संघर्ष एवं एक जुटता से ही समाज को प्रगति के रास्ते पर ले जा सकते हैं. मंच के द्वारा विजेता प्रतिभागियों के बीच पठन-पाठन सामग्री देकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया.
प्रतियोगिता में 45 बच्चों ने भाग लिया. रविदास विकास मंच द्वारा नौ फरवरी को सेन्हा गांव में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. 14 फरवरी को निंगनी कुंबा टोली मे जिला स्तरीय संत शिरोमनी रविदास जी की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया है.
प्रतियोगिता को सफल बनाने में दिलिप राम, रविद्र राम, दिनेश राम, हरी राम, रामाशंकर राम, विदेंश्वर राम, भउरु राम आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. कार्यक्रम के बाद जोरी में रविदास विकास मंच का ग्राम स्तरीय समिति का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष दिगंबर राम, उपाध्यक्ष देवेंद्र राम, सचिव प्रताप राम एवं कोषाध्यक्ष मनोज राम को बनाया गया. संरक्षक के रुप के फेकु राम को चुना गया.