लोहरदगा : नगर पर्षद अध्यक्ष पावन एक्का ने बयान जारी कर कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 255 लाभुकों की सूची नगर पर्षद के सूचना पट पर प्रकाशित कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा आवास के नाम पर आर्थिक उपार्जन करने का प्रयास किया जा रहा है एवं उपार्जन के पश्चात उस सूची में नाम सम्मिलित करने का प्रयास किया जा रहा है. प्रयास में असफल होने पर नगर पर्षद पर अनर्गल आरोप लगाया जा रहा है.
उन्होंने चयनित लाभुकों को सचेत किया है कि आवास निर्माण के लिए किसी के बहकावे में न आयें. सीधे कार्यपालक पदाधिकारी से संपर्क कर एकरारनामा करें तथा आवास निर्माण कार्य में तेजी लायें. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों के लिए है. यदि किसी लाभुक द्वारा गलत कागजात जमा करने तथा बिचौलिया से सांठगांठ की शिकायत मिलती है, तो कार्रवाई की जायेगी.