Advertisement
विकास के मुद्दे को लेकर डीसी से मिले धीरज साहू
लोहरदगा़ : वरिष्ठ कांग्रेस नेता सह पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह से मुलाकात की और जिले के विकास के संबंध में चर्चा की. उन्होंने कहा कि सरकार की जो भी योजनाएं संचालित हो रही है, उसका लाभ समाज के अंतिम पंक्ति पर बैठे लोगों को मिले, इसका विशेष […]
लोहरदगा़ : वरिष्ठ कांग्रेस नेता सह पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह से मुलाकात की और जिले के विकास के संबंध में चर्चा की. उन्होंने कहा कि सरकार की जो भी योजनाएं संचालित हो रही है, उसका लाभ समाज के अंतिम पंक्ति पर बैठे लोगों को मिले, इसका विशेष ध्यान रखा जाये.
सुदूर ग्रामीण इलाकों में सड़कों की जर्जर स्थिति को बेहतर किया जाये. इस पर उपायुक्त ने कहा कि पेशरार एक्शन प्लान के तहत दुर्गम इलाकों की सड़कों का निर्माण हो रहा है और लोगों की सुविधा का विशेष ख्याल रखा जायेगा. श्री साहू ने पेयजल की व्यवस्था, गांवों में शौचालयों का निर्माण, युवाओं को कौशल विकास से जोड़ने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की. मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक यादव भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement