Advertisement
भंडरा : 12 विद्यालयों को मिलाने का निर्णय
भंडरा : भंडरा प्रखंड के एक कन्या मध्य विद्यालय, एक कन्या प्राथमिक विद्यालय व 10 नव प्राथमिक विद्यालय को समीप के विद्यालय में मर्ज करने का निर्णय प्रखंड शिक्षा समिति की बैठक में लिया गया है. एक अभियान विद्यालय कुम्हरिया साहू टोली को बंद करने का निर्णय लिया गया. इस निमित भंडरा प्रखंड शिक्षा समिति […]
भंडरा : भंडरा प्रखंड के एक कन्या मध्य विद्यालय, एक कन्या प्राथमिक विद्यालय व 10 नव प्राथमिक विद्यालय को समीप के विद्यालय में मर्ज करने का निर्णय प्रखंड शिक्षा समिति की बैठक में लिया गया है. एक अभियान विद्यालय कुम्हरिया साहू टोली को बंद करने का निर्णय लिया गया.
इस निमित भंडरा प्रखंड शिक्षा समिति की बैठक बीडीओ अजय भगत की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कन्या मध्य विद्यालय चट्टी को चट्टी में, कन्या प्राथमिक विद्यालय भंडरा को मध्य विद्यालय भंडरा में, अभियान विद्यालय खारूमाटू को मध्य विद्यालय अकाशी में , नवडीहा बड़का टोली को नवडीहा छोटकी टोली में, अंबेरा गुड़ टोली को मध्य विद्यालय अंबेरा में, भैसमुंदो डीपा टोली को प्राइमरी सेगराटोली में, बैमारी को उदरंगी में, बुची टोली को मलंगटोली में, मसमानो धवथा टोली को मध्य विद्यालय मसमानो में, झारो खास को पंडरिया टाना टोली में, ख्वासखिजरी बड़की टोली को प्राइमरी स्कूल खिजरी में, वकील अंबवा को प्राइमरी स्कूल पझरी में मर्ज करने का निर्णय लिया गया. बैठक में सीओ बबली कुमारी, बीइओ सुरेंद्र सिंह, कल्याण पदाधिकारी अजय जेराल्ड मिंज, विधायक प्रतिनिधि गोविंद उरांव व सुमित उरांव मुख्य रूप से मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement