बच्चों का विकास खेल से भी संभव है
– वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन किया गया लोहरदगा : सुन्दरी देवी शिशु मंदिर में वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आइटीडीए निदेशक डीडी उरांव मौजूद थे. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन एवं मार्च पास्ट के साथ किया गया. मौके पर डीडी उरांव ने कहा कि खेल ही जीवन का […]
– वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन किया गया
लोहरदगा : सुन्दरी देवी शिशु मंदिर में वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आइटीडीए निदेशक डीडी उरांव मौजूद थे. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन एवं मार्च पास्ट के साथ किया गया. मौके पर डीडी उरांव ने कहा कि खेल ही जीवन का सार है.
बच्चों को इसके लिए सदैव प्रेरित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बच्चों की प्रतिभा का विकास खेल के माध्यम से ही संभव है.प्रतियोगिता में 400 मीटर रेस, 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, चम्मच रेस, थ्री लेग रेस, रस्सी रेस, गणित रेस का आयोजन किया गया. मौके पर बच्चों ने डांडिया नृत्य भी पेश किया. मौके पर शशिकांत द्विवेदी, आरडी गुप्ता, शशिधर लाल अग्रवाल, अजय प्रसाद, पूनम देवी, कृष्णा प्रसाद, सरिता देवी, आरडी शर्मा, कृपा शंकर, प्रखर मिश्रा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










