ePaper

ऋण जागरूकता शिविर में 12 किसानों को मिली 7.50 लाख रुपये की राशि

17 Jan, 2026 9:05 pm
विज्ञापन
ऋण जागरूकता शिविर में 12 किसानों को मिली 7.50 लाख रुपये की राशि

ऋण जागरूकता शिविर में 12 किसानों को मिली 7.50 लाख रुपये की राशि

विज्ञापन

सेन्हा़ प्रखंड मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी सभागार में शनिवार को कृषि विभाग की ओर से प्रखंड स्तरीय किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) ऋण जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी त्रिवेणी भगत ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि विभाग का मुख्य उद्देश्य किसानों को ससमय वित्तीय सहायता प्रदान करना है. शिविर में आवेदन प्राप्त होते ही पात्रता के आधार पर त्वरित स्वीकृति प्रदान की जा रही है. ऑन द स्पॉट मिली मंजूरी : शिविर में बैंक ऑफ इंडिया की सीठियो, बदला, सेन्हा और बूटी शाखाओं के माध्यम से 21 किसानों ने आवेदन जमा किये. इनमें से 12 किसानों के आवेदनों को मौके पर ही स्वीकृत करते हुए कुल सात लाख 50 हजार रुपये की ऋण राशि मंजूर की गयी. प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बताया कि सेन्हा प्रखंड में कुल 400 किसानों को केसीसी योजना से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने किसानों को प्रेरित किया कि वे इस राशि का उपयोग कृषि कार्यों और पशुपालन में करें, ताकि उनकी आय में वृद्धि हो सके. सहयोग की अपील : शिविर में उपस्थित जनसेवकों और कृषक मित्रों को निर्देश दिया गया कि वे गांवों में जाकर किसानों को केसीसी और कृषि बीमा के लाभ के प्रति जागरूक करें. बैंक कर्मियों से भी अनुरोध किया गया कि आवेदनों का निपटारा शीघ्र करें. मौके पर बैंक कर्मी कमलेश कुमार यादव, संतोष कुजूर, मंगल साहू, जनसेवक संदीप रजक, अजय वर्मा, नागमणी उरांव, कृषक मित्र देवप्रताप यादव, एतवा उरांव, सुनील यादव सहित काफी संख्या में किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
SHAILESH AMBASHTHA

लेखक के बारे में

By SHAILESH AMBASHTHA

SHAILESH AMBASHTHA is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें