ePaper

लोकतांत्रिक प्रक्रिया से होगा जिला कमेटी का चुनाव, समाज की मजबूती पर जोर

17 Jan, 2026 9:04 pm
विज्ञापन
लोकतांत्रिक प्रक्रिया से होगा जिला कमेटी का चुनाव, समाज की मजबूती पर जोर

लोकतांत्रिक प्रक्रिया से होगा जिला कमेटी का चुनाव, समाज की मजबूती पर जोर

विज्ञापन

सेन्हा़ प्रखंड के सेन्हा गांव में शनिवार को जितेंद्र महतो की अध्यक्षता में कुशवाहा समाज की महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसमें मुख्य रूप से जिला पर्यवेक्षक महेंद्र महतो, रामकुमार महतो और सहयोगी के रूप में उत्कर्ष मेहता उपस्थित थे. इस दौरान संगठन की मजबूती और आगामी जिला स्तरीय चुनावों को लेकर रणनीति तैयार की गयी. पारदर्शी तरीके से होगा जिला कमेटी का चुनाव : पर्यवेक्षक महेंद्र महतो ने कहा कि लोहरदगा जिले में इस बार कुशवाहा समाज का चुनाव पूरी तरह लोकतांत्रिक और निष्पक्ष प्रक्रिया के तहत संपन्न होगा. समाज का हर व्यक्ति मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेगा, ताकि एक सशक्त जिला कमेटी का निर्माण हो सके. उन्होंने जोर दिया कि संगठन की मजबूती से ही समाज के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा. वहीं, रामकुमार महतो ने कहा कि समाज को एकजुट होकर शैक्षणिक के साथ-साथ राजनीतिक क्षेत्र में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी. नयी कार्यकारिणी का हुआ चयन : बैठक में सांगठनिक विस्तार करते हुए सर्वसम्मति से सेन्हा प्रखंड कमेटी का गठन किया गया. इसमें संजय महतो को अध्यक्ष, पंकज कुमार महतो उपाध्यक्ष, नंदकिशोर महतो सचिव, राकेश महतो उपसचिव और रामलगन महतो को कोषाध्यक्ष चुना गया. कार्यकारिणी सदस्यों में मंगरू महतो, सचिन महतो, रोहित महतो, लखन महतो और शशिकांत महतो को शामिल किया गया है. ये थे उपस्थित : मौके पर केदार महतो, आनंद कुमार महतो, अभिषेक महतो, जनार्दन महतो, मनीष महतो, आकाश कुमार महतो, रमेश कुमार महतो, अशोक महतो, रामलगन सहित काफी संख्या में स्वजातीय लोग उपस्थित थे. नयी कमेटी के गठन के बाद उपस्थित लोगों ने आगामी जिला चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
SHAILESH AMBASHTHA

लेखक के बारे में

By SHAILESH AMBASHTHA

SHAILESH AMBASHTHA is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें