पांडेय गणपत राय ने देश को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त कराने में अहम भूमिका निभायी थी : दीपक प्रकाश

पांडेय गणपत राय ने देश को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त कराने में अहम भूमिका निभायी थी : दीपक प्रकाश
भंडरा़ 1857 के प्रथम स्वाधीनता संग्राम के महानायक अमर शहीद पांडेय गणपत राय की 217वीं जयंती रविवार को उनके पैतृक गांव भंडरा प्रखंड के भौंरो में गौरवपूर्ण तरीके से मनायी गयी. इस मौके पर आयोजित ””””जयंती सह विकास मेले”””” में जिलेवासियों ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. समारोह का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, विशिष्ट अतिथि गो रक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, उपायुक्त डॉ ताराचंद, पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी, प्रसिद्ध सर्जन डॉ सीपी सहाय और शहीद की परपोती डॉ वंदना राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. गुलामी की बेड़ियां काटने वाले शहीदों को नमन : कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि शहीद की माटी को नमन करने से नयी ऊर्जा मिलती है. पांडेय गणपत राय ने देश को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त कराने में अहम भूमिका निभायी थी. उन्होंने कहा कि आज भी कई गुमनाम शहीदों को याद करने और उन्हें सम्मान देने की आवश्यकता है. सांसद ने बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि लोहरदगा रेलवे स्टेशन का नाम शहीद पांडेय गणपत राय के नाम पर रखने के लिए उन्होंने रेल मंत्री और भारत सरकार से ठोस मांग की है. उन्होंने कहा कि शहीद की कुर्बानी तभी सार्थक होगी जब हम उनके सपनों का समृद्ध और खुशहाल समाज बनायेंगे. युवाओं के आदर्श बनें शहीद : विशिष्ट अतिथि उपायुक्त डॉ ताराचंद ने युवाओं से अपील की कि वे प्रतिवर्ष शहीदों की जीवनी को पढ़ें और उसे आत्मसात करें. उन्होंने कहा कि आज के समाज में शहीद की सोच की झलक दिखनी चाहिए. वहीं, एसपी सादिक अनवर रिजवी ने कहा कि इस तरह के गौरवशाली कार्यक्रम जिला स्तर पर भी आयोजित होने चाहिए ताकि नयी पीढ़ी में देशप्रेम का भाव जागृत हो सके. गो रक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन ने मांग की कि पांडेय गणपत राय की जीवनी को स्कूली पाठ्य-पुस्तकों में शामिल किया जाये और उनकी जयंती को राजकीय त्योहार घोषित किया जाये. सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां : कार्यक्रम के दौरान कस्तूरबा आवासीय विद्यालय भंडरा और मध्य विद्यालय भौंरो की छात्राओं ने स्वागत गान और देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया. स्मारक समिति की अध्यक्ष डॉ वंदना राय ने गांव के विकास पर जोर देते हुए कहा कि सरकार को भौंरो की मूलभूत समस्याओं को दूर करने के लिए ठोस पहल करनी चाहिए, यही शहीद को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. विकास मेले में योजनाओं की लगी झड़ी : मेले में जिला प्रशासन के सौजन्य से स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, कल्याण, पशुपालन, जेएसएलपीएस और कौशल विकास समेत दर्जनों विभागों के स्टॉल लगाये गये. यहां अधिकारियों ने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और उनका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया. परिसंपत्तियों का वितरण और सम्मान समारोह : कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. इसके तहत प्रधानमंत्री आवास और अंबेडकर आवास के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र सौंपे गये. मनरेगा के तहत पांच किसानों को सिंचाई कूप पूर्णता प्रमाण पत्र और 10 जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. इस अवसर पर शहीद पांडेय गणपत राय स्मारक समिति की अध्यक्ष वंदना राय, उपाध्यक्ष संजय खत्री, बीडीओ प्रतिमा कुमारी , सीओ दुर्गा कुमार, राजेश लाल, प्रणव कुमार बब्बू, सुनील सहाय, संजय सिन्हा (छोटू लाल), सीमा सिन्हा, गणेश लाल, बालकृष्णा सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










