लोहरदगा : जिला मनरेगा कर्मचारी संघ ने निर्णय लिया है कि वे लोग 29 नवंबर से अपनी मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. सांकेतिक हड़ताल के तीसरे दिन भी लोहरदगा जिला के मनरेगा कर्मी समाहरणालय मैदान में धरना पर बैठे रहे.
इन लोगों का कहना था कि सरकार उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही है. मौके पर मतिउल्लाह प्रवेज, निलेन्द्र कुमार, सुदर्शन लकड़ा, मनोज तिर्की, रघुनाथ मुंडा, अरविन्द रौशन, जीवन मुकूट टूटी, निशिकान्त मित्तल, रामधनी, इन्द्राणी कूजूर, मीरा पांडे, राजमनी कुमारी, गीता, लक्ष्मी, कलावती, राकेश, मनोज, अजमत अंसारी आदि मौजूद थे.