Advertisement
तीन दिन से ठप है बिजली
भंडरा/लोहरदगा़ : तीन दिनों से लगातार बिजली आपूर्ति भंडरा प्रखंड में बंद है. बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग को लेकर प्रखंड क्षेत्र के लोग पावर स्टेशन पहुंचे. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से बिजली व्यवस्था सुचारू करने की मांग की. कार्यपालक अभियंता ने वैकल्पिक व्यवस्था कर बिजली आपूर्ति सुचारू करने का प्रयास किया, परंतु […]
भंडरा/लोहरदगा़ : तीन दिनों से लगातार बिजली आपूर्ति भंडरा प्रखंड में बंद है. बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग को लेकर प्रखंड क्षेत्र के लोग पावर स्टेशन पहुंचे. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से बिजली व्यवस्था सुचारू करने की मांग की.
कार्यपालक अभियंता ने वैकल्पिक व्यवस्था कर बिजली आपूर्ति सुचारू करने का प्रयास किया, परंतु बिजली आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी. अभियंता ने बताया कि दैनिक मजदूरी पर कार्यरत बिजली मिस्त्रियों के हड़ताल पर जाने एवं इससे पहले जगह-जगह बिजली व्यवस्था को बाधित कर दिये जाने के कारण बिजली आपूर्ति में समस्या हो रही है.
कार्यपालक अभियंता द्वारा बिजली व्यवस्था सुचारू करने में असमर्थता जताने पर प्रखंड क्षेत्र के लोगों ने उपायुक्त को आवेदन देकर प्रखंड क्षेत्र की बिजली व्यवस्था को सुचारू करवाने की मांग की है. इस क्रम में बालकृष्ण सिंह के नेतृत्व में प्रकाश साहू, आकाश यादव, अब्दुल अंसारी, राजू गुप्ता, राजेंद्र साहू, मुकु ल कुमार अधिकारी, अनिल साहू, रामचंद्र वघवार, गुड्डा पंडा सहित अन्य लोग भी थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement