लोहरदगा : दुर्गाबाड़ी में आयोजित जागरण कार्यक्रम के दौरान भजन गीतों पर नाचने को लेकर हुई झड़प के बाद दशमी को स्थानीय लोगों द्वारा दुर्गाबाड़ी समिति के पदाधिकारियों से आपत्ति जताने मंदिर परिसर में आये थे. जिसके बाद समिति के दो पदाधिकारियों द्वारा अभद्र व्यवहार करने पर स्थानीय लोगों का गुस्सा फुट पड़ा.
जिसके बाद प्रतिमा विसजर्न के बाद मंदिर परिसर का माहौल तनावपूर्ण हो गया. मंदिर समिति के लोगों द्वारा पुलिस को बुलायी गयी. मामला बिगड़ता देख दुर्गाबाड़ी के सचिव एवं कोषाध्यक्ष को मंदिर के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा समझा–बुझा कर किनारे किया गया. कुछ लोग बंगाली और गैर बंगालियों के बीच फूट डालने की फिराक में थे.