Advertisement
शिवालयों में दिन भर लगी रही श्रद्धालुओं की भीड़
लोहरदगा : सावन की अंतिम सोमवारी में विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालु सुबह से ही विभिन्न शिवालयों में पहुंच कर पूजा-अर्चना करने लगे. जिले के स्वयंभू महादेव मंदिर, बुढ़वा महादेव, खखपरता धाम, कोरांबे धाम, बुढ़वा महादेव कुडू सहित विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. कई शिवालयों में भंडारा का आयोजन […]
लोहरदगा : सावन की अंतिम सोमवारी में विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालु सुबह से ही विभिन्न शिवालयों में पहुंच कर पूजा-अर्चना करने लगे. जिले के स्वयंभू महादेव मंदिर, बुढ़वा महादेव, खखपरता धाम, कोरांबे धाम, बुढ़वा महादेव कुडू सहित विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी.
कई शिवालयों में भंडारा का आयोजन किया गया. जिसमें पहुंच कर श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण किये. स्वयंभू महादेव मंदिर को श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष रुप से व्यवस्थित किया गया था. मंदिर परिसर में महिलाओं एवं पुरुष श्रद्धालुओं के लिए शिवालय स्थल तक जाने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गयी थी. मंदिर न्यास समिति द्वारा भक्तों की सुविधा को भी ध्यान में रखा गया था.
स्वयंभू महादेव शिवालय में शहरी क्षेत्र के अलावा दूर-दूर से ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालु भी पूजा-अर्चना करने पहुंचे थे. न्यास समिति द्वारा यहां भव्य भंडारा का भी आयोजन किया गया. जिसमें श्रद्धालु पहुंच कर प्रसाद ग्रहण किये. स्वयंभू महादेव मंदिर परिसर, हर हर महादेव के जयबोल से गूंजने लगा. मंदिर परिसर में भोलेनाथ के गीत भजन बजने से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. इसी प्रकार अन्य शिवालयाें में लोग विभिन्न नदियों से पवित्र जल लेकर पूजा-अर्चना किये. खखपरता धाम सोमवारी के मौके पर बड़ी संख्या में शहर से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं. आस्था के इस मंदिर में श्रद्धालुओं की इच्छाएं पूरी होती हैं. सलगी स्थित बुढ़वा महादेव में अंतिम सोमवारी में विशेष अनुष्ठान कराया गया था. जलाभिषेक के साथ साथ भजन-कीर्तन भी किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement