लोहरदगा : भंडरा गांव के कुंबाटोली में वज्रपात से तौफिक अंसारी (13 वर्ष) की मृत्यु हो गयी. इस घटना में पिता हसमुद्दीन अंसारी घायल है. पड़ोसी साजिदा बीवी पति सुलेमान अंसारी भी घायल है. सभी अपने घर में थे.
हसमुद्दीन अंसारी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा में एवं साजिदा बीवी का इलाज भंडरा राजेंद्र हॉस्पिटल में चल रहा है. दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जाती है.
भंडरा थाना क्षेत्र के पलमी गांव निवासी 35 वर्षीय सुकरी उराइंन की वज्रपात से मौत हो गयी. बताया जाता है कि महिला बीते दिन ही अपने मायके पलमी आयी थी और बुधवार को खेत में रोपनी कर रही थी, इसी बीच वज्रपात से उसकी मौत हो गयी.
कैरो थाना क्षेत्र के नगड़ा गांव निवासी 50 वर्षीय घुरती उराइंन की मौत वज्रपात से हो गयी. जानकारी के अनुसार महिला रोपा रोपने खेत गयी थी. इसी बीच अचानक वज्रपात हुई, जिससे महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.