कुडू (लोहरदगा) : प्रखंड के लावागाई पंचायत के मुखिया ब्रजकिशोर भगत ने पंचायत के जांगी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका–सहायिका चयन में योग्यता को दरकिनार करते हुए मनमानी तरीके से चयन करने का आरोप लगाया है.
मुखिया ने चयन प्रक्रिया को रद्द करते हुए जांच की मांग बीडीओ एवं उपायुक्त सुधांशु भूषण बरवार से की है. उन्होंने बताया कि 23 सितंबर को ग्राम सभा के माध्यम से सेविका, सहायिका का चयन करना था.
चयन के लिए पहुंचे सीडीपीओ एवं अन्य ने स्नातक पास उम्मीदवारों को दरकिनार कर दिया एवं इंटर पास उम्मीदवार को चयन किया जा रहा है. जो ग्राम सभा एवं नियम के विरुद्ध है. जांच न होने पर मुखिया ने ग्रामीणों को आंदोलन करने की बात कही है. इस संबंध में सीडीपीओ कार्यालय में पक्ष लेने का प्रयास किया गया पर संपर्क नहीं हो पाया.