बिजली विभाग के अधिकारी–कर्मचारी नदारद रहे
लोहरदगा : जिले के उपभोक्ताओं ने बिजली बोर्ड के कार्यालय का घेराव किया. उपभोक्ता बिजली बिल जमा करने तथा अपनी अन्य समस्याओं के निदान के लिए बिजली विभाग के कार्यालय पहुंचे थे. विभाग में न तो कोई अधिकारी मौजूद था और न ही कोई कर्मचारी.
इस अव्यवस्था को देख कर लोग भड़क गये और इसकी सूचना जिले के उपायुक्त को दी. उपायुक्त ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल बिजली विभाग के सहायक अभियंता को कार्यालय पहुंचने का निर्देश दिया. सहायक अभियंता के साथ भी आक्रोशित लोगों ने धक्का–मुक्की की.
मौके पर बीडीओ राहुल वर्मा पहुंचे और मामले को शांत कराया. आक्रोशित लोगों ने विभाग के कार्यालय एवं मुख्य गेट में ताला बंद कर दिया. जिसे बाद में अधिकारियों ने आश्वासन देकर खुलवाया. बिजली विभाग के कुछ कर्मियों को जब इसकी सूचना मिली तो वे लोग कार्यालय पहुंचे. जनता के आक्रोश का उन्हें भी सामना करना पड़ा.
ज्ञात हो कि लोहरदगा में बिजली विभाग में भारी अनियमितता है. यहां न तो समय पर अधिकारी और न ही कर्मचारी ही कार्यालय पहुंचते हैं. बिजली विभाग के द्वारा उपभोक्ताओं को अनाप–शनाप बिजली बिल भेज कर उन्हें मानसिक एवं आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. शिकायत करने के बावजूद भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जाती है. उपभोक्ता परेशान हैं.
बिजली विभाग के द्वारा शायद ही कभी मीटर रीडिंग करायी जाती है. जो मन में आता है उतना का बिल भेज दिया जाता है. पिछले दिनों बिजली विभाग में व्याप्त अनियमितता के खिलाफ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी विभाग का घेराव किया था.