मेहरमा : मेहरमा थाना क्षेत्र के अमौर पंचायत स्थित चितरसेन बहिरा गांव में शनिवार को कुआं में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी.मृतक का नाम करन कुमार (11 वर्ष) बताया जाता है. घटना दिन के तकरीबन 11:30 बजे की है. ग्रामीणों ने बताया कि करन कुआं से पानी भरने गया था.
इस क्रम में वह कुआं में गिर गया. पड़ोस की महिला ने बच्चे के कुआं में गिरने की सूचना परिजनों को दी. परिजनों ने लाश को कुआं से बाहर निकाला. इस संबंध में बच्चे के पिता पंकज मंडल के बयान पर मेहरमा थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामले की पुष्टि कर कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.