21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक सप्ताह में नामांकन करा लें चयनित विद्यार्थी

जलडेगा (सिमडेगा) : जलडेगा स्थित मॉडल विद्यालय में नामांकन के लए चयनित विद्यार्थियों की सूची जारी कर दी गयी है. बीइइओ बच्चू प्रसाद रजक ने चयनित विद्यार्थियों को विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र, जाति व आवासीय प्रमाण पत्र तथा दो रंगीन फोटो के साथ एक सप्ताह के अंदर नामांकन कराने का निर्देश दिया. नामांकन बीआरसी केंद्र […]

जलडेगा (सिमडेगा) : जलडेगा स्थित मॉडल विद्यालय में नामांकन के लए चयनित विद्यार्थियों की सूची जारी कर दी गयी है. बीइइओ बच्चू प्रसाद रजक ने चयनित विद्यार्थियों को विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र, जाति आवासीय प्रमाण पत्र तथा दो रंगीन फोटो के साथ एक सप्ताह के अंदर नामांकन कराने का निर्देश दिया.

नामांकन बीआरसी केंद्र में जारी है. चयनित विद्यार्थियों में अंकिता आइंद, ममता टोपनो, विलकन कंडूलना, जसवीर बड़ाइक, संतमनी टोपनो, निथिला कुमारी, असरिता टोपनो, शीतल टोपनो, कृष्णा मांझी, रेशमा कंडूलना, सुखराम लुगून, लाजु साय, सतीश सिंह, अनिता कुमारी, श्रुति कुमारी, शोभा कुमारी, देवी कुमारी, जितेंद्र सिंह, किशन कुमार, कार्तिक लुगून, अजय जोजो, आसरेन टोपनो, सुखमनी जोजो, विलसन होरो, संतोष बड़ाइक, प्रिया होरो, नेलांती समद, नीलिमा डांग, अमृता कुमारी के नाम शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें