लोहरदगा : सदर अस्पताल लोहरदगा में बरसात के मौसम में जहां मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, वहीं सदर अस्पताल की व्यवस्था भी चरमरा गयी है. यहां गंदगी से मरीज के साथ–साथ आम लोग भी परेशान हैं. सदर अस्पताल परिसर में जगह–जगह गंदगी देखी जा रही है.
जो कि लोगों को स्वस्थ रहने में बाधा उत्पन्न कर रहा है. यहां स्थित ब्लड बैंक भी बराबर बंद रहता है. जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस संबंध में जय श्री राम समिति के सदस्यों ने उपायुक्त से इसकी शिकायत करने की बात कही है. सदर अस्पताल में नये बेड एवं गद्दा ला कर रखा हुआ है. इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है. मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.