सातवीं जनजातीय सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम का आयोजन
लोहरदगा : 158 बटालियन सीआरपीएफ कैंप से जिले के 19 युवक-युवतियों को पूणो भेजा गया. ज्ञात हो कि नेहरू युवा संगठन एवं गृह मंत्रलय के सहयोग से सातवीं जनजातीय सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसका उद्देश्य उन आदिवासी युवक-युवतियों को राष्ट्रीय मुख्यधारा से जोड़ना है जो कि दूर-दराज के क्षेत्रों के रहनेवाले हैं.
सांस्कृतिक आदान-प्रदान से युवक-युवतियां अपनी प्रतिभा एवं व्यक्तित्व का विकास कर राष्ट्र निर्माण में सहयोग करने में सक्षम हो सकेंगे. वर्ष 2014-15 के लिये झारखंड के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र लोहरदगा जिला को भी चयनित किया गया है.
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले में गृह मंत्रलय के माध्यम से 158 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को यह जिम्मेवारी दी गयी है जो नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. इसके अंतर्गत जिले के 76 आदिवासी जनजाति के युवक-युवतियों को जो 25 से 35 वर्ष की आयु सीमा के अंदर हैं, उन्हें चयनित कर देश के चार शहरों गुवाहाटी, जयपुर, चेन्नई और पूणो में एक सप्ताह के लिए भेजा जा रहा है.
युवक-युवतियों को आने-जाने एवं वहां सप्ताह भर रहने की व्यवस्था भी केंद्रीय सरकार कर रही है. इसके तहत 19-19 लोगों की टोली बनायी गयी है जिनमें दो टोलियों को पूर्व में ही भेजा जा चुका है. इस संदर्भ में सोमवार को तीसरा दल पूणो के लिए रवाना किया गया. मौके पर 158 बटालियन के कमांडेंट आनंद झा, उप कमांडेंट अजय कुमार, नेहरू युवा केंद्र के ललिता कुमारी सहित बटालियन के लोग मौजूद थे. 19 सदस्यीय अंतिम टोली 22 मार्च को चेन्नई के लिए रवाना किया जायेगा.