Advertisement
महिलाओं के प्रति जवाबदेह बनें अधिकारी
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला मंडलों का वार्षिक सम्मेलन, मुख्यमंत्री ने कहा कुडू/लोहरदगा : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शंख धारा महिला विकास मंडल के तत्वावधान में चीरी मैदान में महिला मंडलों का वार्षिक सम्मेलन हुआ. मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के विकास […]
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला मंडलों का वार्षिक सम्मेलन, मुख्यमंत्री ने कहा
कुडू/लोहरदगा : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शंख धारा महिला विकास मंडल के तत्वावधान में चीरी मैदान में महिला मंडलों का वार्षिक सम्मेलन हुआ. मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के विकास के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार मिल कर काम कर रहे हैं.
महिलाओं के हक एवं अधिकार के प्रति जो अधिकारी, कर्मचारी, पदाधिकारी जवाबदेह नहीं होंगे, उसे जिले में रहने का कोई हक नहीं है. अब विभाजन की नहीं विकास की राजनीति होगी. महिलाओं को जागरूक करने, स्वावलंबी बनाने के लिए वर्ष 2015-16 के वित्तीय बजट में विशेष फोकस किया गया है.
महिलाओं के नाम पर जमीन खरीदने पर जमीन का निबंधन शुल्क में 10 प्रतिशत की राशि सरकार देगी. महिलाओं को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में राज्य सरकार ने उनका निबंधन नि:शुल्क कराने का निर्णय लिया है. महिलाओं का उत्थान किये बगैर राज्य का उत्थान नहीं हो सकता है. सरकार महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए कई योजनाएं ला रही है. गांव में योजना बनेगी और धरातल पर काम होगा. 50 प्रतिशत दूध राज्य में बाहर से आ रहा है. महिलाएं दुग्ध पालन के क्षेत्र में बेहतर काम करें तो, राज्य सरकार उनका सहयोग करेंगी.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे
मुख्यमंत्री रघुवर दास के चीरी आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये थे. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात थे. दो स्थानों पर मेटल डिटेक्टर लगाया गया था. पुलिस उप महानिरीक्षक अरुण कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे, एसडीपीओ सादिक अनवर रिजवी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे. मंच में कड़ी जांच के बाद नेताओं एवं शंख धारा महिला विकास मंडल के सदस्यों को चढ़ने दिया. पत्रकारों को मंच में चढ़ने से रोक दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement