लोहरदगा : सावन की दूसरी सोमवारी पर लोगों में विशेष उत्साह देखा गया. शिव भक्तों ने विभिन्न शिवालयों में पहुंच कर भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक किया. कांवर में जल लेकर शिवभक्त शिवालय पहुंचे और शिवलिंग में जल अर्पण किया.
अहले सुबह से ही शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी थी. गेरुवा वस्त्र धारण किये शिव भक्त काफी उत्साहित नजर आ रहे थे. जिले के खखपरता शिव मंदिर, बुढ़वा महादेव मंदिर, महादेव मंडा, अखिलेश्वर धाम, कोराम्बे महाप्रभु मंदिर में भक्तों का तांता अहले सुबह से पहुंच कर पूजा अनुष्ठान में जुट गया.
मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया था तथा भक्ति गीतों से वातावरण भक्तिमय हो गया. हर ओर हर–हर महादेव के नारों से पूरा माहौल शिवमय हो गया था. सावन की दूसरी सोमवारी पर लोगों में काफी उत्साह देखा गया.