लोहरदगा : जिले में लगातार हो रही वर्षा से किसानों के चेहरे खिल गये हैं. किसान सभी कामों को छोड़ कर खेती के काम में लग गये हैं. बाजार में काम करने वाले मजदूरों की कमी हो गयी है.
सभी लोग अपने खेतों में धान की रोपनी की तैयारी कर रहें हैं. खेत तैयार कर रोपनी का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है. किसानों का कहना है कि बारिश थोड़ी देर से आयी, लेकिन रोपा का काम हो जायेगा. यदि इसी तरह रिमझीम बारिश होती रही तो खेती को नुकसान नहीं होगा. किसानों को परेशानी नहीं होगी.