23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैरो में 285 विद्यार्थियों को मिली साइकिल, शिक्षा को बढ़ावा देने का संकल्प

कैरो में 285 विद्यार्थियों को मिली साइकिल, शिक्षा को बढ़ावा देने का संकल्प

कैरो़. जिला कल्याण पदाधिकारी के निर्देशानुसार मंगलवार को प्रखंड के बीआरसी भवन के सामने साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें राजकीयकृत मध्य विद्यालय कैरो, मध्य विद्यालय चाल्हो, गुड़ी, नरौली, गजनी और नगजुआ विद्यालय के कक्षा आठवीं के कुल 285 छात्र-छात्राओं के बीच निःशुल्क साइकिल वितरित की गयी. कार्यक्रम की शुरुआत सांसद सुखदेव भगत के प्रखंड प्रतिनिधि समीद अंसारी और कैरो पंचायत समिति सदस्य मधुलिका रानी ने संयुक्त रूप से छात्र-छात्राओं को साइकिल सौंपकर की. सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है, जिनमें छात्रवृत्ति, मध्याह्न भोजन, निःशुल्क कॉपी-किताब, पोशाक, बैग वितरण के साथ-साथ छात्राओं के लिए सावित्रीबाई फुले योजना, मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति योजना और कस्तूरबा आवासीय विद्यालय जैसी योजनाएं शामिल हैं. उन्होंने कहा कि साइकिल वितरण का उद्देश्य विद्यार्थियों को समय पर स्कूल आने और पढ़ाई में निरंतरता बनाये रखने के लिए प्रोत्साहित करना है, ताकि वे जीवन में सफलता प्राप्त कर सकें. मौके पर मंडल अध्यक्ष महताब आलम, मो अख्तर, बीपीओ प्रकाश रंजन, प्रभारी प्रधानाध्यापक मनीष खाखा समेत कई शिक्षक व गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel