14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावन शुरू, हर हर महादेव से गूंजे शिवालय

लोहरदगा : श्रावण मास के पहले दिन जिले के विभिन्न शिवालयों में शिव भक्तों ने पूजा–अर्चना की. इस अवसर पर शिवभक्तों ने विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक किया. जिले के स्वयं भू महादेव, बुढ़वा महादेव, खखपरता शिव मंदिर सहित अन्य शिवालयों में भक्तों की भीड़ सुबह से थी. शिव भक्त प्रात: काल से ही पूजा–अर्चना में […]

लोहरदगा : श्रावण मास के पहले दिन जिले के विभिन्न शिवालयों में शिव भक्तों ने पूजाअर्चना की. इस अवसर पर शिवभक्तों ने विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक किया. जिले के स्वयं भू महादेव, बुढ़वा महादेव, खखपरता शिव मंदिर सहित अन्य शिवालयों में भक्तों की भीड़ सुबह से थी. शिव भक्त प्रात: काल से ही पूजाअर्चना में जुटे थे.

शिवालय हरहर महादेव, बोलबम के नारों से गूंज रहा था. कई जगहों पर भक्ति गीत से बचाये जा रहे थे जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया था. पूरे सावन मास में इन शिवालयों में श्रद्धालु की भीड़ रहती है.

सावन माह के पहले दिन जिले से कई जत्था देवघर बाबा धाम के लिए रवाना हुआ. सावन महीने के पहले दिन जिले के कैरो, भंडरा, कुडू, सेन्हा, किस्को प्रखंड के भी विभिन्न शिवालयों में भक्तों ने पूजाअर्चना की.

भंडरालोहरदगा त्न सावन महीना के पहला दिन शिवभक्त अखिलेश्वर धाम, कसपुर शिव मंदिर, मसमानों शिव मंदिर सहित अन्य शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने जल अर्पण कर पूजाअर्चना की. अखिलेश्वर धाम मंदिर में सुबह पांच बजे से ही शिव भक्त आने लगे थे. शाम सात बजे तक मंदिर में पूजाअर्चना हुई.

अखिलेश्वर धाम के पुजारी भजन शर्मा ने बताया कि यहां शिवभक्तों की भीड़ काफी है. बढ़ती भीड़ को संयमित करने एवं शिव भक्तों को कतारबद्ध कर पूजा अर्चना करने के लिए प्रशासन द्वारा व्यवस्था किया जाना चाहिए. मुख्य रूप से प्रत्येक सोमवारी, नागपंचमी एवं सावन पूर्णिमा के दिन अखिलेश्वर धाम में ज्यादा भीड़ होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें