लोहरदगा : झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ की बैठक बीएस कॉलेज मैदान में रंथु साहू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि एक प्रतिनिधि मंडल प्रशासन से मिल कर ऑटो पड़ाव की मांग करेगा.
बस, ट्रक एवं फोर व्हीलर द्वारा जगह-जगह गाडी खड़ी कर सवारी उतारने-चढ़ाने पर रोक लगाने की मांग की जायेगी. मौक पर मनोज साहू, प्रमोद जायसवाल, शिव महतो, संतोष सोनी, पिंटू जायसवाल, सउद, राजा सुहैल, तबारक, संतोष वर्मा, आफताब, टिंकू, बजरंग साहू, मंटू, राजू, राजेश, इस्लाम, फिरोज, दानिश, टिंकू, संजय, अशोक, नंदकिशोर, विष्णु, अविनाश, अरूण, रवि, विनय जमाल, अरसद, नाजिस, समीर, रिजवान, सोनू, छोटू, विजय, असलम, शक्ति, रामजी, शंकर, उदय आदि मौजूद थे.