फोटो-एलडीजीए-18 ज्ञापन सौंपने जाते समुदाय के लोग.लोहरदगा. लोहरा, महली, आदिवासी समुदाय का प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त राजीव रंजन को ज्ञापन सौंपा. उसमें कहा गया है कि कुडू अंचल के ग्राम उमरी के खाता संख्या 163, प्लाट नंबर 2350, रकबा एक एकड़ में से श्मशान घाट के लिए 61 डीसमिल जमीन लोहरा, महली, आदिवासी समुदाय का था, जिसमें इस समुदाय के लोग शव को दफनाते आ रहे हैं. श्मशान घाट में शेड भी बनाया गया है, किंतु घाट को लेकर विवाद के बाद समुदाय को मात्र 15 डिसमिल ज़मीन देने की बात कही गयी है. प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को बताया कि हमारे समुदाय में शव दफनाने की प्रथा है. ऐसी स्थिति में मात्र 15 डिसमिल जमीन में महली एवं लोहरा समुदाय के परिजनों के शवों को दफनाने में बराबर विवाद बना रहेगा. प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से 61 डिसमिल जमीन एवं श्मशान घाट की घेराबंदी कराने की मांग की है. प्रतिनिधिमंडल में श्याम उरांव, आयता उरांव, सोहराई पहान, दशरथ लोहरा, बालेश्वर लोहरा, विश्वनाथ महली, गणेश लोहरा, अर्जुन लोहरा, जगेश्वर लोहरा, शंकर महली, कालीचरण महली, संतु महली, जयधर लोहरा, लोचन महली शामिल थे.
BREAKING NEWS
:3:::: श्मशान घाट के लिए जमीन की मांग
फोटो-एलडीजीए-18 ज्ञापन सौंपने जाते समुदाय के लोग.लोहरदगा. लोहरा, महली, आदिवासी समुदाय का प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त राजीव रंजन को ज्ञापन सौंपा. उसमें कहा गया है कि कुडू अंचल के ग्राम उमरी के खाता संख्या 163, प्लाट नंबर 2350, रकबा एक एकड़ में से श्मशान घाट के लिए 61 डीसमिल जमीन लोहरा, महली, आदिवासी समुदाय का था, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement