कुडू (लोहरदगा) : प्रखंड में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत अनुबंध पर कार्यरत 36 एनआरएचएम कर्मी, 900 आरसीएच कर्मी एवं 107 सहिया अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. इसके चलते प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य उप केंद्रों में होने वाला टीकाकरण बाधित रहा.
एनआरएचएम अनुबंधकर्मी संघ के कुडू प्रखंड अध्यक्ष जोसेफ रोशन टोप्पो ने बताया कि दस सूत्री मांग है. इसमें सभी अनुबंध कर्मियों का मानदेय बढ़ाया जाये. सभी को नियमित किया जाये. अनुबंध कर्मियों के मातृत्व अवकाश में बढ़ोतरी की जाये. सामूहिक बीमा कराया जाये. भविष्य निधि का निर्धारण किया जाये. सभी सहिया को मानदेय दिया जाये आदि मांग शामिल है.