लोहरदगा : शहरी क्षेत्र के मिशन चौक के समीप टेंपो एवं मोटरसाइकिल भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत एवं पांच गंभीर रूप से घायल हो गये. टेंपो आदर की ओर से आ रहा था. इसी बीच मिशन चौक के समीप सेन्हा की ओर से आ रही मोटरसाइकिल और टेंपो में टक्कर हो गयी.
मोटरसाइकिल सवार उत्तम कुमार गुप्ता एव विनय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं टेंपो में सवार नवाड़ी पाडा निवासी शहाबीर की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. इसके अलावा टेंपो सवार राणा हेमंत शर्मा, कलिंद्र महतो, शांति लोहरा गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनका इलाज सदर अस्पताल लोहरदगा में चल रहा है.