लोहरदगा़ कोरांबे स्थित कोयल नदी तट पर ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (आइपीएफ) और झारखंड नवनिर्माण दल की प्रदेश समिति की विस्तारित बैठक हुई. जिला प्रभारी सोमे उरांव की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में राज्य की ज्वलंत समस्याओं पर गहन चर्चा की गयी. मुख्य अतिथि विजय सिंह (केंद्रीय संयोजक) ने कहा कि वर्ष 2026 झारखंड को भ्रष्टाचार, पलायन और मानव तस्करी जैसी समस्याओं से मुक्त कराने के लिए ””””जनमोर्चा बंदी”””” का साल होगा. उन्होंने आरोप लगाया कि अलग राज्य के 25 वर्षों में आदिवासी-मूलवासियों की स्थिति दयनीय हुई है, जबकि राजनेता और बिचौलिये मालामाल हुए हैं. वहीं, वरिष्ठ नेता सुकरा मुंडा ने झारखंड को बचाने के लिए जनता से अपनी हितैषी पार्टी पहचानने की अपील की. महिला सुरक्षा और आर्थिक सुधार पर जोर : महिला नेत्री पुष्पा उरांव ने महिला अत्याचार और लोन के जरिये हो रहे शोषण पर चिंता व्यक्त की. पार्टी ने निर्णय लिया कि आठ मार्च 2026 को मुख्यमंत्री आवास के समक्ष विशाल प्रदर्शन किया जायेगा. इसमें महिलाओं के लिए 10 लाख रुपये तक ब्याज मुक्त ऋण, उत्पाद बेचने के लिए बाजार मुहैया कराने और महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जायेगा. आगामी रणनीति : बैठक में सहारा इंडिया, रोजवैली व अन्य नॉन-बैंकिंग कंपनियों में फंसी जनता की जमा राशि की वापसी के लिए विधानसभा मार्च करने का प्रस्ताव पारित हुआ. साथ ही 2026 में राज्यव्यापी सदस्यता अभियान चलाने का लक्ष्य रखा गया. कार्यक्रम में प्रेमचंद तिग्गा, गोयंदो महतो, समीना खातून और उर्मिला देवी सहित प्रदेश समिति के दर्जनों सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

