लोहरदगा : जिले में इंदिरा आवास निर्माण का कार्य ठप पड़ गया है. कारण है कि लोहरदगा जिला को वित्तीय वर्ष 2012-13 में इंदिरा आवास की द्वितीय किस्त की राशि नहीं मिली है. प्रथम किस्त की राशि जब मिली तो इंदिरा आवास के लाभुकों को भुगतान कर दिया गया. लाभुकों ने पैसा मिलने के बाद काम शुरू कर दिया.
लेकिन सरकार की ओर से जब द्वितीय किस्त की राशि जिले को प्राप्त नहीं हुई तो इंदिरा आवास के लाभुकों को राशि का भुगतान नहीं हो पाया. नतीजन आज लगभग दो हजार इंदिरा आवास के लाभुक परेशान हैं.
1559 लाभुकों का आवास निर्माण का कार्य अधूरा पड़ा है. बरसात का मौसम आ गया है और कई लोगों के पास सर छुपाने की भी जगह नहीं है. लोग आसमान में बादल को देख कर ही घबराने लगे हैं.
द्वितीय किस्त की राशि के लिए प्रयासरत : डीडीसी श्रवण साय ने बताया कि लोहरदगा जिला में इंदिरा आवास की द्वितीय किस्त की राशि नहीं प्राप्त हुई है. द्वितीय किस्त की राशि की मांग दिसंबर 2012 में ही की गयी थी.
लेकिन अब तक राशि प्राप्त नहीं हुई है. बरसात आ गया है और जाहिर है कि आवास निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण लाभुकों को परेशानी होगी. डीडीसी श्री साय ने कहा कि वे लगातार प्रयास कर रहे हैं कि द्वितीय किस्त की राशि लोहरदगा जिले को यथाशीघ्र मिले, ताकि अधूरे पड़े इंदिरा आवास को पूर्ण कराया जा सके.
– गोपी कुंवर –