विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
लोहरदगा : कुड़ू प्रखंड क्षेत्र के बड़की चांपी पुलिस पिकेट स्थित पंचायत भवन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने विधिक शिविर का आयोजन किया. इसमें आये ग्रामीणों को डायन-बिसाही से संबंधित विस्तृत कानूनी जानकारी दी गयी. मौके पर पैनल अधिवक्ता लाल धर्मेंद्र देव ने कहा कि डायन-बिसाही एक मिथक है़ लोग अंधविश्वास में अंधे होने के कारण सच्चाई जाने बिना ही इसका विश्वास कर लेते हैं. डायन-बिसाही का आरोप खासकर महिलाओं पर ही लगता जाता है और उनसे दुर्व्यवहार किया जाता है.
जिले के सुदूरवर्ती इलाकों में इसका व्यापक असर देखा जाता है और वहीं पर डायन-बिसाही की घटनाएं ज्यादा संख्या में होती है. इसका कारण लोगों में जागरूकता की कमी और व्यवस्था की लचर स्थिति है़ लोग अंधविश्वास और झूठे साक्ष्य को अपनाते हुए ही कानून को अपने हाथ में लेकर घटना को अंजाम देते हैं. इससे समाज पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
डायन-बिसाही की घटना से पीड़ित महिलाओं की मदद के लिए जरूरी कानूनी प्रक्रिया को धरातल पर लाने के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के बीच समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम कर इसके दुष्परिणाम को अवगत कराने की बात कही. शिविर में आये ग्रामीणों के बीच विभिन्न प्रकार के कानूनों से संबंधित पुस्तक का वितरण किया गया. शिविर में पीएलबी जितेंद्र राम, पीएलबी रवि कुमार सहित ग्रामीण उपस्थित थे.