लोहरदगा : कुड़ू प्रखंड के पुलिस पिकेट स्थित बड़की चापी पंचायत भवन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता लाल धर्मेंद्र देव ने विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया. इसमें ग्रामीणों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं सरकार द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी.
इसमें डालसा द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम अकेले नहीं हैं आप, विधिक सेवा आपके द्वार, लोक अदालत से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी. मौके पर पैनल अधिवक्ता लाल धर्मेंद्र देव ने अंधविश्वास, अफवाह से दूर रहने,कानून को हाथ में नहीं लेने तथा अधिकारों की जानकारी के प्रति सजग रहने की बात कही.
साथ ही आकस्मिक होने वाली आपदाओं से बचाव के बारे में भी बताया. फास्टर केयर, मानव तस्करी, महिला हिंसा, बाल श्रम, किशोर न्याय, कारागार किशोर, दहेज प्रथा, मोटर दुर्घटना, घरेलू हिंसा आदि से संबंधित पंपलेट एवं पुस्तक का वितरण किया गया. मौके पर पीएलबी रवि कुमार, जितेंद्र राम, सचिव अभिषेक एक्का, स्वयंसेवक ओम प्रकाश प्रजापति, रोजगार सेवक मोहम्मद अब्दुल्लाह सहित ग्रामीण उपस्थित थे.