कुड़ू : लोहरदगा में विश्व हिंदू परिषद तथा अन्य हिंदू संगठनों द्वारा सीएए के समर्थन में निकाले गये जुलूस में हुए पथराव, आगजनी, मारपीट तथा तोड़फोड़ की घटना के बाद कुड़ू में प्रशासन हाई अलर्ट पर आ गया है़ अफवाह के कारण कुड़ू साप्ताहिक बाजार में देखते ही देखते सन्नाटा छा गया़ सड़कों पर पुलिस की गाड़ियां दौड़ रही है.
बीडीओ मनोरंजन कुमार, सीओ कमलेश उरांव, थाना प्रभारी हरिऔध करमाली सहित अन्य पुलिस अधिकारी पूरे कुड़ू प्रखंड पर नजर बनाये हुए है़ं शहरी क्षेत्र में चार स्थानों पर एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है़ समाचार लिखे जाने तक कुड़ू प्रखंड में माहौल शांतिपूर्ण बना हुआ है़ दूसरी तरफ लोहरदगा की घटना को लेकर हिंदू संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताते हुए मामले की न्यायिक जांच तथा 24 घंटे के भीतर दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है़ ऐसा नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.