लोहरदगा : भारतीय जनता पार्टी किस्को मंडल द्वारा प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार साहू की अध्यक्षता में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए बैठक हुई. मौके पर किस्को चौक में लोगों एवं दुकानदारों को नागरिकता के संबंध में जागरूकता के लिए पर्ची दी गयी एवं लोगों को जागरूक करने की अपील की गयी.
बैठक में कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया कि ग्रामीणों को कानून से संबंधित जानकारी दें. जिससे दलित आदिवासी अल्पसंख्यक वर्ग दिग्भ्रमित होने से बचें और हर एक व्यक्ति को नागरिकता कानून के संबंध में जानकारी दें. जिससे लोग जागरूक हो सकें. मौके पर भारतीय जनता पार्टी प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार साहू ,महामंत्री प्रकाश नायक, लाल सुनील नाथ शाहदेव, अरविंद पाठक, सुरेश बैठा, किशोर साहू, सुरेश लोहरा, धनेश्वर पांडेय, धनेश्वर उरांव, अखज प्रजापति, सीताराम उरांव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.