लोहरदगा : भारतीय नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ अंजुमन इस्लामिया के तत्वावधान में जुलूस निकाला गया. सीएए कानून के खिलाफ प्रर्दशन में विभिन्न राजनीतिक संगठन कांग्रेस, झामुमो, सीपीआइएम भी शामिल थे. जुलूस थाना चौक स्थित जामा मस्जिद से निकल कर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए समाहरणालय मैदान पहुंची.
यहां अंजुमन इस्लामिया की अगुवायी में सभा की गयी़ सभा का शुभारंभ राष्ट्रीय गान के साथ किया गया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि भारतीय नागरिकता संशोधन कानून देश के इतिहास में काला अध्याय की शुरुआत है.
वक्ताओं ने कहा कि भाजपा इस कानून को लागू कर देशवासियों को आपस में लड़ाना चाहती है. जो कभी भी राष्ट्रहित में नहीं होगा. उपस्थित लोगों ने सीएए कानून का पुरजोर विरोध करते हुए इसे काला कानून की संज्ञा दी. जुलूस में शामिल अल्पसंख्यक समुदाय के लोग हाथों में तख्ती लेकर भारतीय नागरिकता कानून को रद्द करो समेत केंद्र सरकार के खिलाफ नारा लगाते चल रहे थे.
जुलूस में जिले के विभिन्न गांवों से लोग शामिल हुए. सभा के पश्चात एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में एनआरसी की सूची में से निकाले गये लोगों को एनआरसी सूची में शामिल करने, सीएए कानून को रद्द करने, एनआरसी और सीएए के विरोध में आंदोलन करनेवाले लोगों पर दायर मुकदमा वापस लेने सहित अन्य मांगें शामिल हैं.
प्रतिनिधि मंडल में अफसर कुरैशी, फिरोज राही, नेहाल कुरैशी, जबारूल अंसारी, अब्दुल रउफ, महेश कुमार सिंह, सुखैर भगत, सुखदेव उरांव, बालमुकुंद लोहरा, शकील अहमद, चंद्रदेव उरांव, फहीम कुरैशी, दिलीप वर्मा, सज्जाद खान सहित अन्य लोग मौजूद थे.