10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2,61,304 बालक-बालिकाओं को दी जायेगी दवा

लोहरदगा : जिला स्वास्थ्य समन्वय समिति की बैठक उपायुक्त आकांक्षा रंजन की अध्यक्षता में हुई. इसमें आगामी राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 10 फरवरी को अल्बेंडाजोल की गोली खिलायी जायेगी. इस अभियान में 1-19 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं को लक्षित किया गया है. जिसकी संख्या जिले में 2,61,304 है. सभी विद्यालयों, आंगनबाड़ी, महाविद्यालयों, तकनीकी प्रशिक्षण […]

लोहरदगा : जिला स्वास्थ्य समन्वय समिति की बैठक उपायुक्त आकांक्षा रंजन की अध्यक्षता में हुई. इसमें आगामी राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 10 फरवरी को अल्बेंडाजोल की गोली खिलायी जायेगी.

इस अभियान में 1-19 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं को लक्षित किया गया है. जिसकी संख्या जिले में 2,61,304 है. सभी विद्यालयों, आंगनबाड़ी, महाविद्यालयों, तकनीकी प्रशिक्षण केंद्रों सहित अन्य बालक-बालिकाओं को अल्बेंडाजोल की गोली खिलायी जानी है.

अभियान में छूटे बच्चों को 17 फरवरी मॉक अप डे के दिन भी दवा खिलायी जायगी. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि इससे संबंधित मास्टर ट्रेनरों को बेहतर ढंग से प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए. ताकि वे इसका प्रशिक्षण बेहतर ढंग से दे सकें. सभी बीडीओ निजी विद्यालयों के साथ इसके लिए बैठक कर लें. साथ ही पंचायतों के मुखिया, वार्ड मेंबर से भी सहयोग की अपील करेंगे. जिला स्तरीय निजी विद्यालयों की बैठक इस माह करने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया.

बैठक में पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से उपस्थित सभी लोगों को दवा खिलाने, दवा खिलाने के बाद होनेवाले प्रभाव के लिए जानकारी, आपातकालीन संख्या 104 या 108 पर डायल करने, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, श्रम व पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को आपस में समन्वय स्थापित करने, एसएमएस आधारित रिपोर्टिंग के बारे जानकारी दी गयी. बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें