कुड़ू : कुड़ू ब्लाक मोड़ में छोटी सी नाई की दुकान चलाने वाले बिनोद ठाकुर के पुत्र ऋतिक ठाकुर ने इतिहास रच दिया है. रितिक प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता से निकलते हुए राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा के दम पर दो दर्जन से अधिक गोल्ड मेडल जीत अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाइ कर लिया है.
Advertisement
ऋतिक ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनायी पहचान
कुड़ू : कुड़ू ब्लाक मोड़ में छोटी सी नाई की दुकान चलाने वाले बिनोद ठाकुर के पुत्र ऋतिक ठाकुर ने इतिहास रच दिया है. रितिक प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता से निकलते हुए राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा के दम पर दो दर्जन से अधिक गोल्ड मेडल जीत अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाइ कर लिया […]
यह साल 2020 में जापान तथा साल 2021 में केन्या में आयोजित अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में शामिल होगा. रितिक ठाकुर को पहली बार अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में शामिल होने श्रीलंका तथा भूटान जाने के लिए पैसे नहीं थे लेकिन पिता ने कर्ज लेकर बेटे को भेजा था. रितिक की सफलता के पीछे राष्ट्रीय प्रशिक्षक विशाल डोंगरे का अहम योगदान रहा है.
2015 से रितिक का सुनहरा सफर हुआ शुरू : साल 2015 से रितिक का सुनहरा सफर शुरू हुआ़ इन चार सालों में दो दर्जनों प्रतियोगिता में हो वह शामिल हो चुका है़ वर्तमान में होली फेथ पब्लिक स्कूल कुड़ू में नौंवी कक्षा में पढ़ रहे रितिक ठाकुर साल 2015 से शोतोकन कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के बैनर तले कराटे का प्रशिक्षण लेना शुरू किया.
साल 2015 में पहली बार राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में पहली बार चक्रधरपुर में आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होकर दो गोल्ड मेडल जीता़ इसके बाद इसने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा़ साल 2015 में ही रामगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में शामिल होकर दो गोल्ड मेडल जीता़ साल 2016 में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हरियाणा में आयोजित प्रतियोगिता में एक गोल्ड तथा एक रजत पदक जीता.
साल 2017 में गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एक गोल्ड तथा एक कांस्य पदक जीता़ साल 2017 जमशेदपुर में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होकर दो गोल्ड मेडल जीता़ नागपुर में साल 2018 में आयोजित अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में दो गोल्ड मेडल जीतने के साथ भूटान में आयोजित एशियन चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाइ किया.
साल 2019 में श्रीलंका के कैंडी शहर में आयोजित एशियन चैंपियनशिप में शामिल होकर रितिक ठाकुर ने दो गोल्ड मेडल जीत इतिहास रच दिया़ साल 2019 में भूटान के थिंपू शहर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय एशियन चैंपियनशिप में दो गोल्ड मेडल जीतते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर झारखंड समेत लोहरदगा जिला का नाम रोशन किया.
भूटान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में दो गोल्ड मेडल जीतते हुए रितिक ठाकुर ने साल 2020 में जापान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाइ किया़ साथ ही साल 2021 में केन्या में आयोजित अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए भी क्वालिफाइ कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement