लोहरदगा : बलदेव साहू महाविद्यालय लोहरदगा स्थित इग्नू स्टडी सेंटर 3614 को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इस संबंध में इग्नू स्टडी सेंटर केंद्र अधीक्षक डॉ शशि कुमार गुप्ता ने बताया कि परीक्षाएं दो दिसंबर से शुरू होकर तीन जनवरी 2020 तक चलेंगी. परीक्षा दो पाली में होगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 1 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा अपराहन 2 बजे से 5 बजे तक होंगे.
परीक्षा भवन में परीक्षा के समय मोबाइल फोन एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या अन्य किसी प्रकार का कागजात लेकर आना वर्जित है. परीक्षा के समय परीक्षार्थियों को इग्नू के द्वारा जारी परिचय पत्र की मूल प्रति लेकर आना अनिवार्य है.
अन्यथा ऐसे परीक्षार्थी जो बिना परिचय पत्र के परीक्षा भवन में परीक्षा के लिए आयेंगे, उन्हें परीक्षा से वंचित कर दिया जायेगा. जो परीक्षार्थी अपना हॉल टिकट नहीं निकाले हो वे इग्नू के साइट से हॉल टिकट निकाल सकते हैं. अन्य किसी प्रकार की जानकारी के लिए स्टडी सेंटर में संपर्क कर सकते हैं.