11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऐसी सरकार बनायें, जो बिना जंग लगे पांच वर्षों तक चलती रहे : अमित शाह

लोहरदगा : विधानसभा चुनाव के पहले आमसभा करने लोहरदगा के बीएस कॉलेज स्टेडियम में आया हूं. 2014 के विधानसभा चुनाव की शुरुआत भी लोहरदगा से ही किया था. तब झारखंड में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी थी. उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह देश के गृह मंत्री अमित शाह ने कही. उन्होंने […]

लोहरदगा : विधानसभा चुनाव के पहले आमसभा करने लोहरदगा के बीएस कॉलेज स्टेडियम में आया हूं. 2014 के विधानसभा चुनाव की शुरुआत भी लोहरदगा से ही किया था. तब झारखंड में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी थी. उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह देश के गृह मंत्री अमित शाह ने कही. उन्होंने कहा कि 2019 के विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत की सरकार बनायें. झारखंड को विकसित राज्य बनाया जायेगा.

उन्होंने कहा कि झारखंड के लोगों ने अपना राज्य हो, इसके लिए लंबी लडाई लड़ी, अटल बिहारी वाजपेयी ने झारखंड वासियों को अलग राज्य दिया. कांग्रेस की सरकार ने अलग राज्य के लिए नहीं सोचा. झारखंड गठन के पूर्व कई युवा गोली के शिकार हुए. लेकिन कांग्रेस ने झारखंड अलग नहीं बनायी. उसी के साथ आज हेमंत सोरेन गठबंधन कर साथ दिया है. यहां 2014 के पूर्व कभी स्थिर सरकार नहीं बनी. जिसके कारण यहां का विकास नहीं हो सका.
उन्होंने कहा कि लोहरदगा कि धरती पूरे विश्व में बॉक्साइट के लिए प्रसिद्ध है. यहां ऐसा धातु बनता है जिसमें जंग नहीं लगता है और इस बार ऐसी सरकार बनायें, भाजपा की, जो बिना जंग लगे पांच वर्षों तक चले. इस बार कमल छाप में ऐसा बटन बदायें, जिसका करंट इटली तक पहुंचे. रघुवर दास के नेतृत्व में झारखंड का विकास हुआ है. कांग्रेस के शासन काल में पाकिस्तान से घुसपैठ होता था, तो यहां के प्रधानमंत्री कुछ बोलते तक नहीं थे.
मोदी जी के नेतृत्व में पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक किया गया. आज देश की सीमाएं सुरक्षित हैं. मोदी जी के कुशल नेतृत्व में पांच अगस्त को धारा 370 समाप्त कर आतंकवाद को समाप्त करने का काम किया गया. अमित शाह ने कहा कि यह भूमि महापुरुषों की है. अंग्रेजो के दांत खट्टे करनेवाले पांडेय गणपत राय से लेकर बिरसा मुंडा, सिद्धू कान्हू, जतरा टाना भगत, कार्तिक उरांव को मैं श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel