सदर अस्पताल में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
लोहरदगा : नालसा एवं झालसा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा सदर अस्पताल में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर पैनल अधिवक्ता राखा साहू एवं कुमार चंद्रशेखर ने मानसिक रूप से कमजाेर व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाओं समेत नालसा एवं झालसा द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि मानसिक रूप से बीमार लोगों की उपेक्षा नहीं करनी चाहिए. मौके पर सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने कहा कि मानसिक बीमारी किसी प्रकार की बीमारी नहीं है. हमें ऐसे लोगों से अच्छा व्यवहार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मानसिक रूप से बीमार लोगों की सूचना हमें दें, ताकि ऐसे लोगों का सही उपचार हो सके. शिविर में नालसा स्कीम के तहत दिये जाने वाले लाभ से संबंधित पुस्तकों एवं पंपलेटों का वितरण किया. मौके पर पैनल अधिवक्ता जेपीएन सिंह, पीएलवी गौतन लेनिन, मंजू खाखा सहित कर्मी एवं अन्य लोग मौजूद थे.