भंडरा : भंडरा थाना के कुम्हरिया गांव में नाबालिग लड़की ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते भंडरा पुलिस घटना स्थल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना बुधवार की बतायी जा रही है.
भंडरा थाना प्रभारी संत कुमार राय ने बताया कि कुम्हरिया मंडप बस्ती निवासी शिव दयाल साहू की 17 वर्षीय पुत्री मीतू कुमारी बुधवार की शाम अपने भाई के साथ पढ़ाई को लेकर कहा-सुनी हुई थी. इसके बाद मीतू अपने घर के कमरे में जाकर दुपट्टा के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. इधर, भंडरा थाना पुलिस आत्महत्या को लेकर यूडी के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.