लोहरदगा़ : देश में नया परिवहन नियम लागू होने के बाद भी लोहरदगा जिला में परिवहन नियमों की धज्जियां उड़ायी जा रही है. बगैर हेलमेट के वाहन चलाना, ओवरलोड ट्रकों का परिचालन लगातार जारी है.
परिवहन विभाग के अधिकारी सिर्फ नियमों का पालन करने की अपील कर रहे हैं. जिले में नये परिवहन नियम को लेकर परिवहन विभाग द्वारा किसी तरह की कार्रवाई नहीं किये जाने के कारण नये परिवहन नियम का कोई असर जिला में दिखायी नहीं पड़ रहा है.