लोहरदगा : झारखंड में बनी नागपुरी फिल्म फुलमानिया की स्क्रीनिंग कांन्स फिल्म फेस्टिवल 2019 में सफलता पूर्वक करने के बाद फिल्म निर्माता निदेशक लाल विजय शाहदेव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि फिल्म को बड़े स्तर में प्रदर्शित करने की तैयारी की जा रही है. इसे इसी साल चार अक्तूबर को रिलीज किया जायेगा. फिल्म के निर्माता नीतू अग्रवाल ने बताया कि फिल्म की कहानी और मेकिंग उच्च स्तरीय है. जिसने भी इस फिल्म को देखा, सराहा है.
उन्होंने बताया कि फिल्म में सहज नागपुरी भाषा का इस्तेमाल किया गया है, जो सभी हिंदी भाषी लोगों को भी आसानी से समझ में आयेगा. बड़े शहरों के अलावा इसे दूर दूर के गांवों तक पहुंचाने की तैयारी चल रही है. फिल्म के निर्माता निदेशक लाल विजय शाहदेव ने बताया कि कांन्स फ़िल्म फेस्टिवल में जिन लोगों ने फिल्म देखी, उन लोगों की जुबान पर यही बात थी कि इतने कम बजट में इतनी हाई क्वालिटी की फ़िल्म कैसे बनायी जा सकती है. कांन्स में ही फ़िल्म देखने के बाद चीन की एक डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने इसे चीन में प्रदर्शित करने का निर्णय लिया है.
इस फ़िल्म को इंडोनेशिया में भी प्रदर्शित किया जायेगा. तीन देशों से लाल विजय शाहदेव को फिल्म निर्माण के लिए आमंत्रित किया गया है. लाल विजय ने बताया कि विदेशों में जाकर फिल्म निर्माण के लिए उनकी बातचीत चल रही है और जल्द इसपर काम शुरू किया जायेगा. फुलमानिया फिल्म का प्रमोशन बड़े लेबल में किया जायेगा और ज़्यादा से ज़्यादा दर्शकों को इस फिल्म को देखने के लिए प्रेरित किया जायेगा. फिल्म की मुख्य नायिका रांची की ही कोमल सिंह ने अपने बेहतरीन एक्टिंग से फिल्म को जीवंत बना दिया है.
स्थानीय कलाकारों में रीना सहाय, अशोक गोप, शैलेन्द्र शर्मा, सुशीला लकड़ा, शिशिर पंडित, प्रणब चौधरी, मोनिका मुंडू, दिनेश शाहदेव, सुमित साह, जितेंद्र वधेर, पंकज सिन्हा, सनी शर्मा, किम मिश्रा, जितेंद्र मिश्रा, मुन्ना लोहार, कुमकुम गौड़, मुकेश प्रजापति, करुणा सिंह, नेहा सिद्दीकी, करिश्मा सिंह, बबली कुमारी, मंजू तिवारी, अनुराधा, उत्कर्ष, ओमप्रकाश, इंद्रायणी साह, सरोज झा, पूजा कुमारी, सनी सिंह, के साथ अन्य कलाकारों का सशक्त अभिनय देखने को मिलेगा. फ़िल्म में नेशनल अवार्ड विनर हंसराज जगताप, विनीत कुमार, रवि भाटिया, खुशबू शर्मा, नीतू पांडेय, अंकित राठी ने महत्वपूर्ण किरदारों को बखूबी निभाया है.