लोहरदगा : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां पतंजलि परिवार की ओर से तेज कर दी गयी है. इसके लिए पतंजलि भारत स्वाभिमान, पतंजलि योग समिति, युवा भारत समेत सभी प्रकल्प के पदाधिकारी,सदस्य तथा योग शिक्षकों की टोली बना कर अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर इसका प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.
Advertisement
योग दिवस को लेकर प्रचार-प्रसार
लोहरदगा : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां पतंजलि परिवार की ओर से तेज कर दी गयी है. इसके लिए पतंजलि भारत स्वाभिमान, पतंजलि योग समिति, युवा भारत समेत सभी प्रकल्प के पदाधिकारी,सदस्य तथा योग शिक्षकों की टोली बना कर अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर इसका प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. इसके तहत पतंजलि भारत स्वाभिमान के […]
इसके तहत पतंजलि भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी प्रवीण भारती, जिला संरक्षक सह राज्य कार्यकारिणी सदस्य शिव शंकर सिंह, आर्य वीर दल झारखंड प्रदेश के मुख्य संचालक सह पतंजलि के जिला सलाहकार आचार्य शरतचंद्र आर्य आदि के संयुक्त दल ने कुड़ू प्रखंड के चांपी, सलगी व समीपवर्ती गांवों के विद्यालयों में प्रचार-प्रसार किया. वहां के संचालकों एवं शिक्षकों के साथ बैठक की. बैठक में निर्णय लिया गया कि 20 जून को आसपास के विद्यालय समेत सरस्वती शिशु मंदिर व सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा योग यात्रा एवं प्रभातफेरी निकालते हुए जन-जन तक योग का संदेश फैलाया जायेगा.
प्रोटोकॉल के तहत योगाभ्यास भी कराया जायेगा. साथ ही 21 जून को सलगी बाजार टांड़ मैदान में संयुक्त रूप से योग महोत्सव मनाने को लेकर कार्यक्रम आयोजित कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा. इसके लिए योग शिक्षक अजय प्रसाद तथा आर्य वीर दल के संगठन मंत्री भूषण प्रसाद सहयोग करेंगे. इसी तरह सदर प्रखंड के ब्राह्मणडीहा स्थित आवासीय विद्यालय में 18 जून को तथा राजकीय मध्य विद्यालय में 19 को योग का पूर्वाभ्यास कराया जायेगा.
इसके लिए पतंजलि योग समिति के अभय भारती तथा युवा भारत के जिला प्रभारी अंकित अग्रवाल ने सरकारी एवं आवासीय विद्यालयों में जनसंपर्क तथा प्रचार-प्रसार किया. भंडरा में भी प्रोटोकॉल के तहत योगाभ्यास के लिए प्रचार-प्रसार किया गया. कैरो में योग शिक्षक भोला प्रसाद की अगुवाई में बढ़-चढ़ कर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.
18 जून को किस्को इंटर कॉलेज मैदान में अध्ययनरत विद्यार्थियों एवं आसपास के लोगों के बीच जिला प्रभारी प्रवीण भारती की अगुआई में प्रोटोकॉल के तहत पूर्वाभ्यास कराया जायेगा. इसमें किस्को प्रभारी विजय साहू एवं प्रियंका साहू सहयोग करेंगे. योग शिक्षक दिनेश प्रजापति की अगुवाई में चितरी, बेदाल, मसमानो, टोटो में जनसंपर्क किया गया. जबकि दुर्गा प्रजापति की अगुवाई में ललित नारायण स्टेडियम में योग अभ्यास कराया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement