लोहरदगा : भंडरा प्रखंड क्षेत्र के बड़ागाई गांव में इन दिनों भौरों के आतंक से ग्रामीण भयभीत हैं. गांव के पहाड़ टोली के समीप भौरे अबतक कई लोगों को डंक मार चुके हैं.
ग्रामीण मंगरु उरांव ने तो भौरों के भय से कुआं में छलांग लगा दी थी. इसके अलावा गांव के प्रदीप ठाकुर की पत्नी, अजय ठाकुर की बेटी शिल्पा, बड़हन ठाकुर, बाबूलाल ठाकुर सहित कई लोगों भौरे डंक मार चुके हैं. ग्रामीणों ने बताया कि अम्बाबारी से भौरे अनायास ही हमला कर देते हैं, जिसके कारण लोग घर से बाहर निकलने में भी डरने लगे हैं.