38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

लोहरदगा : राम-भरत मिलाप की भव्य शोभायात्रा सौहार्दपूर्ण संपन्न

गोपी कुंवर, लोहरदगा कैरो प्रखंड मुख्यालय में दशमी का भरत मिलाप शोभायात्रा सह मेला शांतिपूर्वक, सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. भरत मिलाप कार्यक्रम के अवसर पर रामनवमी मेला स्थल पर भव्य मेले का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम कैरो महावीर मंदिर के सामने से भगवान राम की शोभायात्रा निकाली गयी एवं उतका ग्राम से भरत मिलाप […]

गोपी कुंवर, लोहरदगा

कैरो प्रखंड मुख्यालय में दशमी का भरत मिलाप शोभायात्रा सह मेला शांतिपूर्वक, सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. भरत मिलाप कार्यक्रम के अवसर पर रामनवमी मेला स्थल पर भव्य मेले का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम कैरो महावीर मंदिर के सामने से भगवान राम की शोभायात्रा निकाली गयी एवं उतका ग्राम से भरत मिलाप करते हुए शोभायात्रा का मुख्य पथ पर विभिन्न अखाड़ों ने स्वागत किया गया.

महावीर मंडल के लोगों ने बाजे-गाजे के साथ जय श्री राम का नारा लगाते हुए विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया फिर मेला टांड़ में पहुंचकर अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता का प्रदर्शन किया गया. विभिन्न मेहमान अखाड़ों द्वारा रंग बिरंगी रूप सज्जा के साथ श्रीराम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान की झांकी आकर्षण के केंद्रबिंदु रहे.

सभी गणमान्य लोगों का स्वागत महावीर मंडल के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा अंग वस्त्र देकर किया गया. शौर्य, वीरता व कई रचनात्मक खेल दिखाकर आये हुए बजरंगी साथियों ने सबको मोहित किया. कैरो, उतका, सढ़ाबे, चाल्हो, सुकुरहुट्टू, नरौली, हनहट, खंडा, खरता, कुम्हरिया, सेरेंगहातु, बरही, मसमानो, बसरी, कुडू, हेंजला, सोस, सिठयो, समेत रांची, लोहरदगा व लातेहार जिले के अनेक अखाड़ों ने कार्यक्रम में भाग लिया.

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रमुख अखाड़ों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. आयोजन के मद्देनजर प्रशासन द्वारा आमजनों की सुविधा व सुरक्षा के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी थी. साथ ही मेला टांड में कई सामाजिक संगठनों द्वारा जगह-जगह शीतल जल, चना व गुड़ की व्यवस्था की गयी थी.

पंचायत समिति सदस्य शरत कुमार विद्यार्थी द्वारा पानी का टैंकर आयोजन स्थल पर उपलब्ध कराया गया था. मुख्य अतिथि विदेश्वर उरांव ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, श्री राम का त्याग व भातृत्त्व प्रेम अनुकरणीय है. अपने पिता के आदेश से राज्य के गद्दी को छोड़कर 14 वर्षों तक वनवास व्यतीत करना अपने आप में पूरी मानव सभ्यता के लिए एक बड़ी सीख है.

सुख को छोड़ना आसान नहीं होता लेकिन मर्यादा पुरुषोत्तम ने ये करके दिखाया. भातृत्त्व प्रेम का अनूठा उदाहरण हमें श्रीराम के जीवन से मिलता है. आयोजन को सफल बनाने में कैरो महावीर मंडल के अध्यक्ष धनन्जय राम बर्मा सचिव शम्भु सोनी, शरत कुमार विद्यार्थी, कैलाश महतो, अनिल पांडेय, विश्वेश्वर प्रसाद दीन, राम पवित्र सोनी, सूरजमोहन साहु, विवेक प्रजापति, शंकर राम, आनंद साहू, स्वामी कृष्ण चैतन्य ब्रह्मचारी, दिलीप सिंह, ओम भारती, बजरंग उरांव, संजय महतो, राजेश सोनी, राजेन्द्र महतो, मोहन साहू, कामेश्वर सिंह, रामबुझावन गुप्ता, बिनोद पांडेय, मुरारी सोनी, कमलेश साहू आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें