लोहरदगा : सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के अर्रू गांव स्थित प्लस टू नंदलाल उच्च विद्यालय में सुरक्षित गांव कार्यक्रम के तहत होप तथा माई च्वाइस फाउंडेशन के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित की गयी. इस कार्यक्रम के माध्यम से जिले में नियमित जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाने की जानकारी दी गयी.
मौके पर कहा गया कि कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न गांव में जाकर जागरूकता लाना एवं मानव तस्करी के लिए लोगों व युवाओं को जागरूक करना है. मानव तस्करी के बारे में समुदाय के लोगों को सावधान करना है़ इसके अलावा मानव तस्करी को रोकने के बारे में जानकारी देना, जागरूकता को बनाये रखने के लिए समय-समय पर वर्कशॉप के तहत सशक्त करना, होप एवं ओरा की भागीदारी से महिला एवं बच्चों को सुरक्षित माहौल प्रदान करना है.
मौके पर होप संस्था कि मनोरमा एक्का ने कहा कि वर्तमान समय में बच्चों और महिलाओं की स्थिति काफी दयनीय हो रही है. मौके पर प्रोजेक्टर के माध्यम से गुड टच एवं बैड टच, ट्रैफिंकिग तथा बेटियों और स्त्रियों के सम्मान की जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि भारतीय संविधान ने हमें कई मौलिक अधिकार दिये हैं. इसमें महिलाओं को सुरक्षित रहने का अधिकार भी है.
मौके पर बच्चों के अधिकार पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि जब गांव की समस्या है तो गांववालों को समाधान के लिए आगे आना होगा. मौके पर सुरक्षित गांव के निर्माण की शपथ भी दिलायी गयी. मौके पर बेंजामीन लकड़ा, नैंसी सीमा लकड़ा, अरविंद वर्मा, उज्जवल कुशवाहा, रोशन शर्मा, प्रीति उरांव, खुर्शीदा आरा बेगम, इंदु उरांव, सोनम दुलारी सहित काफी संख्या विद्यालय के विद्यार्थी मौजूद थे.