17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्र निर्माण में आर्य समाज का महत्वपूर्ण योगदान : शरदचंद्र आर्य

– नवसंवत्सर प्रतिपदा एवं आर्य समाज की स्थापना को लेकर बैठक लोहरदगा : नवसंवत्सर प्रतिपदा एवं आर्य समाज का स्थापना दिवस 6 अप्रैल 2019 को मनाया जायेगा. इसके लिए आर्य वीर दल झारखंड प्रदेश कि आज एक विशेष बैठक गुरुकुल शांति आश्रम में आचार्य शरद चंद्र आर्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में नव […]

– नवसंवत्सर प्रतिपदा एवं आर्य समाज की स्थापना को लेकर बैठक

लोहरदगा : नवसंवत्सर प्रतिपदा एवं आर्य समाज का स्थापना दिवस 6 अप्रैल 2019 को मनाया जायेगा. इसके लिए आर्य वीर दल झारखंड प्रदेश कि आज एक विशेष बैठक गुरुकुल शांति आश्रम में आचार्य शरद चंद्र आर्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में नव वर्ष संवत्सर को विधि विधान के साथ मनाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित करने पर सहमति बनी.

बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रातः कालीन प्रभात फेरी आर्य वीर दल के सदस्यों एवं गणमान्य जनों द्वारा निकाली जायेगी. आर्य समाज के स्थापना दिवस पर यज्ञ हवन के साथ आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं आगत अतिथियों व गणमान्य जनों द्वारा बौद्धिक विचार एवं आर्य समाज द्वारा राष्ट्र निर्माण में योगदान संबंधी विचार भी प्रकट किये जायेंगे.

बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गयी. जिनमें 6 अप्रैल को नव संवत्सर एवं आर्य समाज का स्थापना दिवस मनाने, संगठन विस्तार करने के लिए सदस्यता अभियान के माध्यम से नये सदस्‍यों को जोड़ने, विभिन्न दूर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी यज्ञ हवन के माध्यम से लोगों को वेद की महत्ता को बताने और 18 मई से 23 मई तक युवा चरित्र निर्माण शिविर आयोजित करने आदि का निर्णय हुआ.

बैठक में आचार्य शरदचंद्र आर्य ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में आर्य समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. संगठन के माध्यम से युवाओं को राष्ट्र प्रेम के प्रति जागरूक करना एवं वेद के माध्यम से उन्हें संस्कारवान एवं चरित्रवान बनाना हमारा महत्वपूर्ण लक्ष्य है. बैठक में सोमनाथ शास्त्री, गणेश शास्त्री, आशीष, रविंद्र दत्ता, योगेंद्र कुमार, राज महतो, तपेश्वर गोस्वामी, अर्जुनदेव आर्य, अभय भारती आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें